Bechainiyan lyrics in hindi Amit mishra. Bechainiyan एक हिंदी song हैं जिसे Amit mishra और Reena mehta ने गाया हैं। Bechainiyan song का music Ayaan ali abbas ने दिया हैं। Bechainiyan lyrics Ayaan ali abbas ने लिखें हैं। Bechainiyan song के video में Romil chaudhary और Aishani mehta को feature किया गया हैं। इस song को youtube के “Zee Music Company” channel पर रिलीज़ किया गया हैं।

Bechainiyan Song Details:-
Title – Bechainiyan
Singer – Amit Mishra & Reena Mehta
Music – Ayaan Ali Abbas
Lyrics – Ayaan Ali Abbas
Featuring – Romil Chaudhary & Aishani Mehta
Label – Zee Music Company
Release date – Feb 14, 2021
Bechainiyan lyrics in hindi – Amit mishra & Reena mehta
तेरी याद आये तू ना आये
बस यही ग़म अब तड़पाये
कैसे भुलाऊं माहिया..
मेरी आँखों में बस जा तू
दिल में अब घर कर जा तू
सांसों में तू बस जा माहिया..
तेरे आने की आहट जब से हुई है
दिल को धड़कने की अब वजह मिल गई है
वो.. ओ.. तेरे आने की आहट जब से हुई है
दिल को धड़कने की अब वजह मिल गई है
टूट के बिखर मैं जाऊं
तेरी ही बाहों में
तू ही बसी है अब तो मेरे ख्यालों में
मेरी रूह में तू है समाया
मेरी ज़िन्दगी का तू ही सरमाया
बेचैनियां अब सताएं
हाल-ए-दिल कहा ना जाए
बेचैनियां अब सताएं
बिन तेरे जिया ना जाए..
तेरी याद आये तू ना आये
बस यही ग़म अब तड़पाये
कैसे भुलाऊं माहिया..
मेरी आँखों में बस जा तू
दिल में अब घर कर जा तू
सांसों में तू बस जा माहिया..
चाहतों में खुल गए हैं
दिल के ये रास्ते
दुनिया में आये हैं हम
बस तेरे ही वास्ते
हम्म.. हम्म..
ओ.. चाहतों में खुल गए हैं
दिल के ये रास्ते
दुनिया में आये हैं हम
बस तेरे ही वास्ते
जाके खाली सी हुई ना
जब करीब आएगा
तेरी ही बाहों में बस
दिल संवर सा जाएगा
टूट के बिखर मैं जाऊं
तेरी ही बाहों में
तू ही बसी है अब तो मेरे ख्यालों में
मेरी रूह में तू है समाया
मेरी ज़िन्दगी का तू ही सरमाया
बेचैनियां अब सताएं
हाल-ए-दिल कहा ना जाए
बेचैनियां अब सताएं
बिन तेरे जिया ना जाए..
तेरी याद आये तू ना आये
बस यही ग़म अब तड़पाये
कैसे भुलाऊं माहिया..
मेरी आँखों में बस जा तू
दिल में अब घर कर जा तू
सांसों में तू बस जा माहिया..!