Is Qadar Lyrics in Hindi by Darshan Raval ft. Tulsi Kumar is brand new Hindi song, sung by Darshan Raval and Tulsi Kumar. The music of this latest song is given by Sachet and Parampara. Is Kadar song lyrics are penned down by Sayeed Quadri. This song has been released on “T-Series” YouTube channel.
Is Qadar Song Details:-
Song: Is Qadar
Singer: Darshan Raval ft. Tulsi Kumar
Lyrics: Sayeed Quadri
Music: Sachet-Parampara
Featuring: Darshan Raval & Tulsi Kumar
Label: T-Series
Release date: Apr 8, 2021
Is Qadar Lyrics in Hindi – Darshan Raval ft. Tulsi Kumar
इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
हद से ज्यादा हद से पार हो गया
इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
हद से ज्यादा हद से पार हो गया
दिन तेरी चाहतों में गुज़रने लगे
दिल कहे हर घड़ी तुमसे मिलने चलें
पहलु में हरदम बैठे रहें
डूबे रहें तेरे आँखों में
इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
हद से ज्यादा हद से पार हो गया
हमें इश्क है तेरी यादों से
हमें इश्क है तेरी बातों से
तेरे नींद में आते ख्वाबों से
तेरे साथ हुई मुलाकातों से
मुझे इश्क है तेरे छूने से
मुझे इश्क है तेरा होने से
तेरे हाथ में अपने हाथों से
तेरे साथ कटे दिन रातों से
चहरे को तेरे देखा करें
चहरे को तेरे देखा करें
लेके तुझे इन बाँहों में
इस क़दर तुमसे हमें प्यार हो गया
हद से ज्यादा हद से पार हो गया
आँखें ये मुझसे कहे
बस तुमको ये तकती रहें
तू ही तू बसा दिल में हरदम बेपनाह
दिल तो चाहे देदे तुझको
फूलों से भरी राहें
तुम्हारी हर अदा तुम्हारी हर नज़र
पे हम मरने लगे
उन पे हम मरने लगे
इस क़दर तुमसे प्यार हो गया
इस क़दर दिल निसार हो गया
इस क़दर बेकरार हो गया
इस क़दर अब खुमार हो गया
इस क़दर तुमसे प्यार हो गया
इस क़दर दिल निसार हो गया
इस क़दर बेकरार हो गया
इस क़दर अब खुमार हो गया