Welcome to Lyricstv
Jo tu chahega lyrics in hindi Karma Raftaar. Jo tu chaheg एक मोटिवेशनल हिंदी रैप सॉन्ग हैं, जिसे कर्मा ने perform हैं। Jo tu chahega सॉन्ग का म्यूजिक Raftaar ने कंपोज़ किया हैं। Jo tu chahega lyrics Karma और Raftaar ने लिखें हैं। Jo tu chahega सॉन्ग को यूट्यूब के “Kalamkaar” channel पर रिलीज़ किया गया हैं।

Jo Tu Chahega Song Details:-
Title – Jo Tu Chahega
Artist – Karma & Raftaar
Rap – Karma
Lyrics – Karma & Raftaar
Chorus – Raftaar
Composer – Raftaar
Music producer – Raftaar
Label – Kalamkaar
Release date – December 31, 2020
Jo tu chahega lyrics in hindi – Karma & Raftaar
Believe
Trust In Yourself
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
ना..ना..ना..ना..
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
ना..ना..ना..ना..
एक टाइम था डाली विडियो बना के फ़ोन से
आज शूट करे कैमरे ना जाने कौन से
आज कल में कर्मा को जान लेंगे लौंडे
पर याद मुझे विवेक के साथ साथ कौन थे
टाइम बदला है बदले है यार
दोस्तों से पूछ मेरे मैं खामखा साथ
जिनके साथ पैदल उन्ही के साथ बाइक पे
उन्ही के साथ कार मैं
उन्ही के साथ फ्लाइटपे
और ये जो भी हुआ ये हुआ नहीं एक रात में
5 साल लगे मुझे आने को औकात में
5 साल करे मैंने दिन एक रात एक
तब जाके पंहुचा मैं अभी ज़रा सा ठाठ में
पहले पहले क्या था
पहले पहले कुछ नहीं था
पहले पहले पाँव पाँव नंगे पैर टहले हम
पहले पहले बस इतनी अकड थी
की कोई कुछ कहता तो चुप रहते थे हम
लेके अकड़ ही मैं घर गया
तुम्हे लगा डर गया
पर देखो चढ़ गया सीढ़ी मैं
3000 में पहली बार मैं करके रिकॉर्ड
5-6 गानों की घर लाया CD मैं
पापा की 12000 की तनखा में देखो
शहजादे की तरह हूँ चमका मैं देखो
22 साल में है देखा मैंने बहोत कुछ
अगले साल से वो दुनिया को गाते देखो
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
ना..ना..ना..ना..
एक रात को डेट मुझे अभी नहीं याद वो
फ़ोन आया हेल्लो रफ़्तार बोल रहा हूँ
देख छोटे, भाई हूँ मैं तेरा
ऐसा मत सोचियो के कोई स्टार बोल रहा हूँ
काम देखा तेरा मुझे लगा चीर फाड़
मस्तक पे दस्तक भी बोहत ही सटीक था
तो अंकित और में तुझको साइन करना
चाहते है
घर जा घर वालो संग खीर खा
अब साइन’ड़ हूँ मैं और ये काफी बड़ी बात है
दोस्त यार छोटा भाई भाभी खड़ी साथ है
फिर हुए हादसे पापा गए पास से
वो बिना बोले, बोले बेटा मेरी जगह आप लें
उस रात से छोटे भाई का भाई और बाप मैं
हर बात में माँ का बटाने लगा हूँ हाथ
करू याद मैं डैडी ने किया था क्या
वही करना मुझे है बदलूँगा घर के हालात मैं
I Promise
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा