Welcome to Lyricstv
Roz roz lyrics in hindi The yellow diary. Roz roz एक हिंदी song हैं जिसे Rajan batra और Shilpa rao ने गाया हैं। Roz roz song का music Himonshu parikh ने produce किया हैं जबकी compose किया हैं। The yellow diary ने। Roz roz lyrics Rajan batra ने लिखें हैं। Roz roz song के video में Isha talwar और Arjun menon को feature किया गया हैं। इस song को youtube के “Sony Music India” channel पर रिलीज़ किया गया हैं।

Roz Roz Song Details:-
Title – Roz Roz
Singer – Rajan Batra & Shilpa Rao
Music producer – Himonshu Parikh
Composer – The Yellow Diary
Label – Sony Music India
Release date – Feb 4, 2021
Featuring – Isha Talwar & Arjun Menon
Roz roz lyrics in hindi – The yellow diary
कभी कभी लागे
रहा अनसुना
जो भी मन में लागे
कहा अनकहा
कभी कभी लागे
रहा अनसुना
जो भी मन में लागे
कहा अनकहा
किनारे, किनारे
पे रह गयी नइया रे
सवालों भरे हो
ये सारे नज़ारे
रोज़ रोज़ आते हो
आंखें क्यों चुराते हो
है मुझे लगे जैसे
खुद को ही छुपाते हो
रोज़ रोज़ आते हो
आंखें क्यों चुराते हो
है मुझे लगे जैसे
खुद को ही छुपाते हो
ऐसा क्या भला
मन में खल रहा…
जिया जो ये मेरा
ढूंढे लम्हे सारे
जहां तू था मेरा
वहां अब धुआं रे
पुकारे फिरे हैं
तुझे दिल मेरा रे
सवारे सवारे
भीगी ये अंखियां रे
रोज़ रोज़ आते हो
आंखें क्यों चुराते हो
है मुझे लगे जैसे
खुद को ही छुपाते हो
रोज़ रोज़ आते हो
आंखें क्यों चुराते हो
है मुझे लगे जैसे
खुद को ही छुपाते हो
ऐसा क्या भला
मन में खल रहा…
सारे जहां रे
हुए जो हमारे
मिले हैं वहीँ पे
जहां दिल मिला रे..!