Welcome to Lyricstv
Sholay lyrics in hindi Naezy. Sholay एक rap song हैं जिसे Naezy, MC mawali और Karan kanchan ने perform किया हैं। Sholay song का music Karan kanchan ने produce किया हैं। Sholay lyrics Naezy और MC mawali ने लिखें हैं। Sholay song को youtube के “Naezy TV” channel पर रिलीज़ किया गया हैं।

Sholay Song Details:-
Title – Sholay
Artist – Naezy, MC Mawali & Karan Kanchan
Written by – Naezy & MC Mawali
Produced by – Karan Kanchan
Release date – January 27, 2021
Sholay lyrics in hindi – Naezy, MC Mawali & Karan Kanchan
झेले गरीब अमीर मजा ले रे
झेले गरीब अमीर मजा ले रे
सो रे ले जो हम उनको जगा रे ले
सो रे ले जो हम उनको जगा रे ले
फ़ेल है सरकार, हँगामा अवाम में
फ़ेल है सरकार, हँगामा अवाम में
चिंगारी से आग, हम शोले जला रे
चिंगारी से आग, हम शोले जला रे
इतने सारे शॉट यहाँ पर
कोई सही है कोई गलत है
इंसानियत आखिर में
पेहले क्यूँ ये आता मजहब है
अतधरमी भी ग़ज़ब है
मंदिर टूटे मस्जिद टूटे
दिल टूटे ये गलत है
धरम के नाम पे अलग करे
वतन ए जान तो
हम सभी के खून जब एक
फिर भेद क्यूँ
तू जब करे करे तब सब ठीक है
दूसरे करे तो खेद क्यूँ
खेल है शुरू यहाँ
गुंडो का मंत्री का मेल है
मासूमो को जैल है
मुजरिमों को बैल क्यूँ
हम झेले क्यूँ
झेले गरीब अमीर मजा ले रे
झेले गरीब अमीर मजा ले रे
सो रे ले जो हम उनको जगा रे ले
सो रे ले जो हम उनको जगा रे ले
फ़ेल है सरकार, हँगामा अवाम में
फ़ेल है सरकार, हँगामा अवाम में
चिंगारी से आग, हम शोले जला रे
चिंगारी से आग, हम शोले जला रे
बने एकता से वतन
करके भेद दे रे ज़ख़म
दोहरा रहे इतिहास करके आखे बंद
दिमाग से हुए मंद
टेलिविजन में झाक के
दिमाग में भरे गंध
ये दंगे फसाद करे
मारे डकार
खाना पेट भर के
अपने मकान में रहे
खुश रहे चुप जब किसान मरे?
बिना इंसानियत कैसे इंसान बने?
करे ले अन्न फंड खोदे कोइले की खान
सीड लो लाये बड़े बड़े बिजनेसमैन
फल एक्सपोर्ट करे सोने के दाम
झेले गरीब अमीर मजा ले रे
झेले गरीब अमीर मजा ले रे
सो रे ले जो हम उनको जगा रे ले
सो रे ले जो हम उनको जगा रे ले
फ़ेल है सरकार, हँगामा अवाम में
फ़ेल है सरकार, हँगामा अवाम में
चिंगारी से आग, हम शोले जला रे
चिंगारी से आग, हम शोले जला रे
पार्टीशन के वक़्त से चल रे
मुद्दे कब से मुद्दों के मसले है
मसलो का हल एक मसला है
कोई परदेस में क़ैद है तो
कोई अपने ही देश में क़ैद है
अंधेरों है उजालो में
उजाले है सिर्फ मेहलो में
दर्जनों गाड़िया ज़ेवर ठेलो में
रास्तो पे ज़िंदगी बिक रही ठेलो पे
बेहरुपीये मंत्री सौ रुपये संतरे
जॉब नहीं जवानो को छोड़ देरे कंट्री
घपले सब हाई लेवल ध्यान भटका रे
सच को तो डंडे है चुप वो तो कबसे है
अब तो ये जंग ही है जज़्बा तिरंगी है
ज्वाला है हौसले शोले लगन के
झेले गरीब अमीर मजा ले रे
मजा ले रे
झेले गरीब अमीर मजा ले रे
मजा ले रे
सो रे ले जो हम उनको जगा रे ले
जाग जाग जाग जा
सो रे ले जो हम उनको जगा रे ले
जाग जाग जाग
फ़ेल है सरकार, हँगामा अवाम में
अवाम में, अवाम में
फ़ेल है सरकार, हम बजा रे ले
बजा रे ले
चिंगारी से आग, हम शोले जला रे
चिंगारी से आग, हम शोले जला रे